scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतडालमिया भारत ने 2024-25 में 4.95 करोड़ टन की सालाना क्षमता का लक्ष्य किया हासिल

डालमिया भारत ने 2024-25 में 4.95 करोड़ टन की सालाना क्षमता का लक्ष्य किया हासिल

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) देश की चौथी सबसे बड़ी सीमेंट उत्पादक कंपनी डालमिया भारत लिमिटेड (डीबीएल) ने वित्त वर्ष 2025 में 4.95 करोड़ टन सालाना (एमटीपीए) की उत्पादन क्षमता हासिल करने की सोमवार को घोषणा की।

कंपनी के बयान के अनुसार, डालमिया परिवार द्वारा प्रवर्तित कंपनी ने बिहार में अपने रोहतास सीमेंट वर्क्स (आरसीडब्ल्यू) संयंत्र में अतिरिक्त पांच लाख टन का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू होने के बाद यह लक्ष्य हासिल किया।

डालमिया की भारत के पूर्वी क्षेत्र में मजबूत उपस्थिति है। इसकी विनिर्माण इकाइयां बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हैं। कंपनी ने 2031 तक अपनी क्षमता को बढ़ाकर सालाना 11 से 13 करोड़ टन करने का लक्ष्य रखा है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पुनीत डालमिया ने कहा, ‘‘ पूर्वी क्षेत्र में हमारी वृद्धि क्षेत्र की विकास क्षमता में हमारे दृढ़ विश्वास को दर्शाती है। इस विस्तार के साथ हम प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का समर्थन करने और क्षेत्र में आर्थिक प्रगति में योगदान करने की अपनी क्षमता बढ़ा रहे हैं।’’

सीमेंट निर्माता संघ (सीएमए) के आंकड़ों के अनुसार, भारत की कुल स्थापित सीमेंट क्षमता 69 करोड़ टन प्रति वर्ष है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments