नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) केंद्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमन दीव ने विमान ईंधन पर मूल्य वर्धित कर (वैट) 20 फीसदी से घटाकर तीन फीसदी कर दिया। इस कदम को केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ‘प्रगतिशील फैसला’ बताया है।
नागर विमानन मंत्रालय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से विमान ईंधन (एटीएफ) पर लगाए जाने वाले वैट को कम करने का अनुरोध कर रहा है। यह एयरलाइन की परिचालन लागत का एक प्रमुख हिस्सा है।
सिंधिया ने शुक्रवार को ट्वीट कर एटीएफ पर वैट घटाकर तीन फीसदी करने के कदम को ‘प्रगतिशील फैसला’ बताया और इसके लिए दादरा नगर हवेली और दमन दीव के प्रशासक प्रफुल्ल के. पटेल का आभार जताया।
उन्होंने अन्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से इसी राह पर चलने का अनुरोध भी किया।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के मद्देनजर इस हफ्ते की शुरुआत में केंद्र सरकार ने एटीएफ के दाम में 8.5 फीसदी की वृद्धि की थी।
भाषा मानसी रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.