scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशअर्थजगतएवरेडी इंडस्ट्रीज पर नियंत्रण के लिए डाबर के प्रवर्तकों की खुली पेशकश

एवरेडी इंडस्ट्रीज पर नियंत्रण के लिए डाबर के प्रवर्तकों की खुली पेशकश

Text Size:

कोलकाता, 28 फरवरी (भाषा) एवरेडी इंडस्ट्रीज पर पूर्ण प्रबंधकीय नियंत्रण के लिए डाबर के प्रवर्तक बर्मन परिवार खुली पेशकश लेकर आए हैं। बर्मन परिवार ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि कंपनी में अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए उन्होंने 320 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर खुली पेशकश की है। इस हिस्सेदारी पर अभी शहर के बी एम खेतान ग्रुप का नियंत्रण है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के अधिग्रहण नियमों के तहत अनिवार्य खुली पेशकश इसलिए की गई है कि बर्मन ने खुले बाजार से एवरेडी के अतिरिक्त 5.26 प्रतिशत शेयरों का अधिग्रहण किया है। इससे उनकी शेयरधारिता 25.11 प्रतिशत पर पहुंच गई है। बर्मन परिवार पहले से बैटरी कंपनी का 19.85 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ा शेयरधारक है।

खुली पेशकश की लीड प्रबंधक जे एम फाइनेंशियल ने शेयर बाजारों को भेजे नोटिस में कहा है कि बर्मन ने एवरेडी इंडस्ट्रीज में 5.26 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है और 26 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी यानी 1.38 लाख शेयरों के अधिग्रहण के लिए खुली पेशकश की है।

एवरेडी में परिवार के निवेश को संभालने वाले मोहित बर्मन ने कहा कि उनकी कंपनी की स्थिति पर नजर है। यह इस कदम के लिए उपयुक्त समय है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments