scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतडाबर इंडिया का जनवरी-मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ घटकर 313 करोड़ रुपये

डाबर इंडिया का जनवरी-मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ घटकर 313 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) दैनिक उपभोग का सामान बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया का जनवरी-मार्च तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ आठ प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 312.73 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी ने जनवरी-मार्च, 2024 में 341.22 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

शेयर बाजार को दी सूचना के अनुसार, बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी कुल आय बढ़कर 2,971.29 करोड़ रुपये और व्यय बढ़कर 2,559.39 करोड़ रुपये रहा।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ घटकर 1,740.42 करोड़ रुपये रह गया। वित्त वर्ष 2023-24 में यह 1,811.31 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 2024-25 के लिए एक रुपये के अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 5.25 रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments