scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतडाबर इंडिया का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 6.24 प्रतिशत बढ़कर 506.44 करोड़ रुपये पर

डाबर इंडिया का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 6.24 प्रतिशत बढ़कर 506.44 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) दैनिक उपभोग के उत्पाद बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 6.24 प्रतिशत बढ़कर 506.44 करोड़ रुपये हो गया।

डाबर इंडिया ने बुधवार को शेयर बाजार को यह सूचना दी। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 476.65 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही में डाबर का परिचालन राजस्व सात प्रतिशत बढ़कर 3,255.06 करोड़ रुपये हो गया जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 3,043.17 करोड़ रुपये था।

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में डाबर इंडिया का कुल खर्च 7.82 प्रतिशत बढ़कर 2,720.62 करोड़ रुपये हो गया।

डाबर आंवला, डाबर वाटिका और जूस ब्रांड रियल जैसे उत्पादों की विक्रेता कंपनी ने तिमाही नतीजों पर जारी बयान में कहा, ‘‘इसमें घरेलू एवं व्यक्तिगत देखभाल और खाद्य एवं पेय पदार्थ व्यवसाय दोनों के स्थिर प्रदर्शन ने अहम भूमिका निभाई है।’’

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments