scorecardresearch
Saturday, 4 October, 2025
होमदेशअर्थजगतडी-मार्ट का दूसरी तिमाही का राजस्व 15.4 प्रतिशत बढ़कर 16,219 करोड़ रुपये

डी-मार्ट का दूसरी तिमाही का राजस्व 15.4 प्रतिशत बढ़कर 16,219 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) खुदरा श्रृंखला डी-मार्ट का स्वामित्व और परिचालन करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स की चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृ्त राजस्व 15.43 प्रतिशत बढ़कर 16,218.79 करोड़ रुपये हो गया।

एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि एक साल पहले कंपनी का परिचालन से राजस्व 14,050.32 करोड़ रुपये था।

तिमाही के अंत में कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ’30 सितंबर, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए परिचालन से एकीकृ्त राजस्व 16,218.79 करोड़ रुपये रहा।’

सितंबर 2025 तक डी-मार्ट के स्टोर्स की कुल संख्या 432 थी।

तिमाही आधार पर डी-मार्ट का राजस्व 1.8 प्रतिशत बढ़ा।

वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का एकीकृत राजस्व 12,307.72 करोड़ रुपये था।

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments