scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशअर्थजगतसीमा शुल्क विभाग ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से 5.85 किलोग्राम कोकीन जब्त की

सीमा शुल्क विभाग ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से 5.85 किलोग्राम कोकीन जब्त की

Text Size:

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे से 5.85 किलोग्राम कोकीन जब्त की है। यह किसी भी भारतीय हवाईअड्डे पर अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है। वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पिछले छह महीनों में, अकेले आईजीआई हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने एनडीपीएस अधिनियम (स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम) के तहत कम से कम 16 मामले दर्ज किए हैं, जो देश के किसी भी हवाई अड्डे पर सबसे अधिक संख्या है। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से लगभग 33.70 किलोग्राम हेरोइन और 12.60 किलोग्राम कोकीन जब्त किये गये हैं। इनमें ज्यादातर अफ्रीकी मूल के नागरिक हैं।

वित्त वर्ष 2021-22 में, आईजीआई हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग द्वारा 35 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें नशीली दवाओं का अनुमानित मूल्य 887.35 करोड़ रुपये है। इन मामलों में 34 यात्रियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments