scorecardresearch
Thursday, 21 August, 2025
होमदेशअर्थजगतक्यूब हाइवेज ट्रस्ट ने बॉन्ड के जरिये 820 करोड़ रुपये जुटाए

क्यूब हाइवेज ट्रस्ट ने बॉन्ड के जरिये 820 करोड़ रुपये जुटाए

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) क्यूब हाइवेज ट्रस्ट (क्यूब इनविट) ने बॉन्ड जारी कर 820 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

क्यूब हाइवेज फंड एडवाइजर्स प्राइवेट लि. प्रबंधित कंपनी ने क्यूब हाईवेज ट्रस्ट ने अपने नवीनतम बॉन्ड के सफल समापन की घोषणा की। इसमें प्रतिस्पर्धी दरों पर दो अवधियों… 3.5 वर्ष और 10 वर्ष… के लिए 820 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं।

क्यूब इनविट (बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट) के निदेशक मंडल ने 20 अगस्त, 2025 को निजी नियोजन के आधार पर एक लाख रुपये प्रति शेयर के अंकित मूल्य वाले 82,000 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के आवंटन को मंजूरी दी है। यह कुल मिलाकर यह 820 करोड़ रुपये बैठता है।

बयान के अनुसार, 20 फरवरी, 2029 की परिपक्वता तिथि वाले 3.5 वर्षीय एनसीडी 6.93 प्रतिशत के ब्याज (कूपन) पर जारी किए गए, जबकि 20 अगस्त, 2035 की परिपक्वता तिथि वाले 10 वर्षीय एनसीडी 7.3015 प्रतिशत ब्याज पर जारी किए गए हैं।

बयान के अनुसार, इस निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग मुख्य रूप से मौजूदा ऋण चुकाने में किया जाएगा।

इक्रा लि. और इंडिया रेटिंग्स सी रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड ने ऋण प्रतिभूतियों को एएए/स्थिर रेटिंग दी है।

क्यूब हाइवेज ट्रस्ट को विभिन्न निवेशकों का समर्थन प्राप्त है। इनमें आई स्क्वेयर्ड कैपिटल, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, ब्रिटिश कोलंबिया इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट कॉरपोरेशन और अबू धाबी की सरकारी निवेशक मुबाडाला इन्वेस्टमेंट कंपनी शामिल हैं।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments