scorecardresearch
Thursday, 3 April, 2025
होमदेशअर्थजगतसीटीआई का दिल्ली की मुख्यमंत्री से एटीएफ पर वैट में कमी का आग्रह

सीटीआई का दिल्ली की मुख्यमंत्री से एटीएफ पर वैट में कमी का आग्रह

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से विमान ईंधन पर मूल्य वर्धित कर (वैट( में कमी करने का आग्रह किया है। सीटीआई ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा गया है कि हवाई यात्रियों का रुख नोएडा के जेवर हवाई अड्डे की ओर करने से रोकने के लिए एटीएफ पर वैट की कमी करना जरूरी है।

सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा कि दिल्ली में एटीएफ पर ऊंचे वैट से उड़ान परिचालन महंगा हो रहा है, जिससे एयरलाइन कंपनियां उत्तर प्रदेश के जेवर हवाई अड्डे को प्राथमिकता दे सकती हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘जहां दिल्ली में एटीएफ पर 25 प्रतिशत वैट लगता है, वहीं उत्तर प्रदेश ने दिसंबर, 2024 में अपना कर 21 प्रतिशत से घटाकर सिर्फ एक प्रतिशत कर दिया है।’’

सीटीआई के महासचिव गुरमीत अरोड़ा ने इस बात पर जोर दिया कि उत्तर प्रदेश में कर कम होने से एयरलाइंस की परिचालन लागत में उल्लेखनीय कमी आएगी, जिससे संभवतः दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की तुलना में जेवर हवाई अड्डे पर हवाई किराया कम हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि कीमतों में इस अंतर के कारण हवाई यात्रियों का रुझान नए हवाई अड्डे की ओर हो सकता है।

सीटीआई ने कहा कि अगर दिल्ली में एटीएफ पर वैट कम किया जाता है, तो एयरलाइंस पर टिकट की कीमतें कम करने का दबाव होगा, जिससे यात्रियों को लाभ होगा और यह सुनिश्चित होगा कि दिल्ली एक पसंदीदा विमानन केंद्र बना रहे।

उद्योग निकाय ने दिल्ली सरकार से एटीएफ पर अपनी कर नीति पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया ताकि प्रतिस्पर्धी हवाई किराया दरें बनाए रखी जा सकें और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई यातायात को बनाए रखा जा सके।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.