scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसीएसबी बैंक चालू वित्त वर्ष में क्रेडिट कार्ड कारोबार में देगा दस्तक

सीएसबी बैंक चालू वित्त वर्ष में क्रेडिट कार्ड कारोबार में देगा दस्तक

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) दक्षिण भारत स्थित सीएसबी बैंक चालू वित्त वर्ष में क्रेडिट कार्ड कारोबार में दस्तक देने की योजना बना रहा है।

बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (अंतरिम) पी मंडल ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैंक धीरे-धीरे और अधिक उत्पादों की पेशकश करेगा।

उन्होंने कहा कि बैंक किसी भी गलती से बचने के लिए इस खंड में प्रवेश करने से पहले पूरी तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी खुदरा व्यवसाय के लिए अच्छी तरह तैयारी की जरूरत होती है।

मंडल ने जून 2022 को समाप्त तिमाही के नतीजों पर विश्लेषकों के साथ एक चर्चा में कहा कि स्वर्ण ऋण अगले 12 से 18 महीनों के दौरान वृद्धि की अगुवाई करेगा। यह खंड लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘क्रेडिट कार्ड बहुत जल्द पेश किया जाएगा और धीरे-धीरे हम अन्य उत्पादों को भी पेश करेंगे।’’

मंडल ने कहा कि 2024 के बाद खुदरा कारोबार से बैंक को सबसे अधिक वृद्धि मिलेगी।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments