नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) क्रिप्टोवायर ने मंगलवार को कहा कि उसने अगले महीने से भारत के पहले वैश्विक क्रिप्टो सूचकांक आईसी15 पर कारोबार शुरू करने के लिए क्रिप्टोकरेंसी बाजार बिटबिन्स के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि आईसी15 पर कारोबार शुरू होने के साथ बिटबिन्स के लगभग 40 लाख उपयोगकर्ताओं को आईसी15 पर कारोबार का लाभ मिलेगा।
आईसी 15 क्रिप्टो करेंसी का सूचकांक है जबकि क्रिप्टोवायर एक ऐप है जो इस नई संपत्ति वर्ग से जुड़ी विभिन्न जानकारी उपलब्ध कराता है।
क्रिप्टोवायर ने कहा कि अप्रैल के पहले सप्ताह से बिटबिन्स पर आईसी15 का कारोबार किया जाएगा।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.