नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) हाजिर बाजार में कमजोर मांग के बीच सटोरियों के सौदा घटाए जाने से कच्चे तेल का दाम मंगलवार को 41 रुपये घटकर 5,961 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने की डिलीवरी के लिए कच्चा तेल 41 रुपये यानी 0.68 प्रतिशत गिरकर 5,961 रुपये प्रति बैरल पर आ गया। इसमें 514 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों के सौदा घटाये जाने से वायदा बाजार में कच्चा पाम तेल के भाव में गिरावट रही।
वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड का भाव 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68.11 डॉलर प्रति बैरल रहा। जबकि न्यूयार्क में ब्रेंट क्रूड 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.12 डॉलर प्रति बैरल रहा।
भाषा अनुराग
अनुराग
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.