scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतक्रिसिल का शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च तिमाही में 16 प्रतिशत बढ़कर 160 करोड़ रुपये

क्रिसिल का शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च तिमाही में 16 प्रतिशत बढ़कर 160 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) रेटिंग एजेंसी क्रिसिल का 2025 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत बढ़कर 159.84 करोड़ रुपये हो गया।

एसएंडपी ग्लोबल की कंपनी का 2024 की पहली (जनवरी-मार्च) तिमाही में शुद्ध लाभ 137.72 करोड़ रुपये रहा था।

क्रिसिल जनवरी-दिसंबर वित्त वर्ष का अनुसरण करती है।

घरेलू रेटिंग एजेंसी की तिमाही में एकीकृत कुल आय 843.77 करोड़ रुपये थी, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 758.77 करोड़ रुपये थी।

निदेशक मंडल ने 31 दिसंबर 2025 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए एक रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर आठ रुपये का अंतरिम लाभांश देने की सिफारिश की है। इसका भुगतान 19 मई 2025 को किया जाएगा।

भाषा निहारिका रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments