नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) क्रिकेटर शिखर धवन ने गुरुग्राम में डीएलएफ की अत्यधिक भव्य आवासीय परियोजना 69 करोड़ रुपये में एक फ्लैट खरीदा है।
रियल एस्टेट क्षेत्र में आंकड़ों का विश्लेषण करने वाली फर्म सीआरई मैट्रिक्स ने यह जानकारी दी। उसके मुताबिक सौदे के लिए पंजीकृत समझौता चार फरवरी, 2025 को हुआ।
शोध फर्म ने कहा कि धवन ने गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर डीएलएफ की अत्यधिक भव्य परियोजना ‘द डहलियाज’ में 6,040 वर्ग फुट का अपार्टमेंट खरीदा है।
इस संपत्ति का मूल्य 65.61 करोड़ रुपये है और स्टाम्प शुल्क 3.28 करोड़ रुपये है, जिससे कुल कीमत लगभग 69 करोड़ रुपये हो जाती है।
डीएलएफ ने पिछले साल अगस्त में हरियाणा के गुरुग्राम में ‘द डहलियास’ परियोजना शुरू की थी। इसमें 420 अपार्टमेंट और पेंटहाउस हैं।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.