जयपुर, एक अप्रैल (भाषा) जयपुर में जमीन जायदाद से जुड़ी प्रदर्शनी ‘रियल एस्टेट एक्सपो-2024’ चार अप्रैल से शुरू होगी जिसमें 40 से अधिक कंपनियों के भाग लेने की संभावना है।
इस चार दिन की प्रदर्शन का आयोजन राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में कनफेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (क्रेडाई) की राजस्थान इकाई द्वारा किया जा रहा है।
क्रेडाई राजस्थान के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि प्रदर्शनी में जयपुर, अलवर, अजमेर, उदयपुर, सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों की 40 से अधिक रियल एस्टेट कंपनियां शामिल होंगी। इस दौरान 53 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे।
इस प्रदर्शनी में भूखंड, फ्लैट, विला, फार्म हाउस, खेत, दुकान सहित अन्य विकल्पों की पेशकश की जाएगी। प्रदर्शनी में 10 हजार से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है।
भाषा पृथ्वी कुंज
रंजन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.