scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशअर्थजगतनिर्माण श्रमिकों के प्रशिक्षण के लिए ‘निपुण परियोजना’ लागू करेगी क्रेडाई

निर्माण श्रमिकों के प्रशिक्षण के लिए ‘निपुण परियोजना’ लागू करेगी क्रेडाई

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनियों के निकाय क्रेडाई निर्माण क्षेत्र के श्रमिकों में कौशल की कमी को दूर करने के लिए ‘निपुण’ परियोजना को लागू करेगा।

इसके लिए क्रेडाई आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय और एनएसडीसी के साथ एक समझौता भी करेगा।

आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को निर्माण श्रमिकों के कौशल प्रशिक्षण के लिए ‘निपुण’ नाम से एक परियोजना शुरू की है। इसका उद्देश्य निर्माण श्रमिकों के कौशल को बढ़ावा देना है।

क्रेडाई ने सोमवार को एक बयान में कहा कि वह निपुण को लागू करने के लिए अन्य उद्योग हितधारकों के साथ-साथ मंत्रालय, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के साथ साझेदारी करेगा।

देश के निर्माण क्षेत्र में वर्तमान में पांच करोड़ से अधिक लोग काम करते है।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments