scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशअर्थजगत'Covid-19 का पड़ेगा असर' मूडीज का अनुमान-भारतीय अर्थव्यवस्था 2021 में दोहरे अंकों की वृद्धि दर्ज कर सकती है

‘Covid-19 का पड़ेगा असर’ मूडीज का अनुमान-भारतीय अर्थव्यवस्था 2021 में दोहरे अंकों की वृद्धि दर्ज कर सकती है

मूडीज ने कहा कि संक्रमण की दूसरी लहर से आर्थिक सुधार को लेकर कुछ जोखिम पैदा हुए हैं, वायरस का प्रकोप बढ़ने से आर्थिक गतिविधियों पर भी असर पड़ेगा.

Text Size:

नई दिल्ली: मूडीज ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर से भारत के वृद्धि पूर्वानुमान के लिए जोखिम पैदा हुआ है, लेकिन फिर भी पिछले साल के निम्न स्तर को देखते हुए जीडीपी वृद्धि दर दोहरे अंक में रह सकती है.

मूडीज ने कहा कि वायरस का प्रकोप बढ़ने से आर्थिक गतिविधियों पर असर पड़ेगा.

मूडीज ने उम्मीद जताई कि संक्रमण की मौजूदा लहर से निपटने के लिए एक देशव्यापी लॉकडाउन के विपरीत छोटे-छोटे कटेंटमेंट जोन पर जोर दिया जाएगा, जिससे 2020 के मुकाबले आर्थिक गतिविधियां कम प्रभावित होंगी.

मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कहा, ‘भारत में कोरोनावायरस की बहुत कम मृत्यु दर (12 अप्रैल तक 1,70,179 मौतें दर्ज की गई हैं) और अपेक्षाकृत युवा आबादी भी जोखिम को कम करने में मदद करती है. 2020 में आर्थिक गतिविधियों के निचले स्तर को देखते हुए जीडीपी के अभी भी दो अंकों में बढ़ने की संभावना है.’

मूडीज ने अपनी टिप्पणी में कहा कि संक्रमण की दूसरी लहर से आर्थिक सुधार को लेकर कुछ जोखिम पैदा हुए हैं, लेकिन लक्षित रोकथाम के उपायों और तेजी से टीकाकरण से नकारात्मक असर कम होगा.

इससे पहले मूडीज ने फरवरी में अनुमान जताया था कि चालू वित्त वर्ष में भारत की वृद्धि दर 13.7 प्रतिशत रह सकती है.


य़ह भी पढ़ें: CII के सर्वे में सामने आई बड़ी बात, आंशिक लॉकडाउन पर भी होगा इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन का काफी नुकसान


 

share & View comments