scorecardresearch
Tuesday, 23 September, 2025
होमदेशअर्थजगतदेश का समुद्री खाद्य निर्यात जून तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 1.99 अरब डॉलर: अधिकारी

देश का समुद्री खाद्य निर्यात जून तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 1.99 अरब डॉलर: अधिकारी

Text Size:

कोलकाता, 12 अगस्त (भाषा) देश का समुद्री खाद्य निर्यात जून 2022 को समाप्त पहली तिमाही में सालाना 15 प्रतिशत बढ़कर 1.99 अरब डॉलर हो गया।

समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एमपीईडीए) के अध्यक्ष के एन राघवन ने यह जानकारी देते हुए कहा, ‘‘2021-22 में कुल निर्यात 7.76 अरब डॉलर था, जो वित्त वर्ष 2020-21 की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक है।’’

वह 15-17 फरवरी 2023 को कोलकाता में आयोजित होने वाले ‘इंडिया इंटरनेशनल सीफूड शो 2023’ के प्रचार-प्रसार में में भाग लेने यहां आए थे।

अधिकारी ने कहा कि यूरोपीय संघ द्वारा लगाए गए कुछ प्रतिबंधों में ढील के साथ आने वाले वर्षों में यूरोप को समुद्री खाद्य के निर्यात में वृद्धि होने की उम्मीद है।

इस खंड के कुल निर्यात में यूरोप का योगदान करीब 15 फीसदी है।

राघवन ने कहा, ‘‘यूरोपीय संघ का ऑडिट जल्द ही होने वाला है, जिसके बाद नई इकाइयों के पंजीकरण पर लगी रोक हटने की उम्मीद है।’’

भारत को झींगा निर्यात में एंटीबायोटिक अंशों से संबंधित प्रतिबंधों का सामना करना पड़ता है।

भारतीय समुद्री खाद्य निर्यातक संघ के अध्यक्ष जगदीश फोफंडी ने कहा कि भारत सरकार सीधे हस्तक्षेप और बातचीत के जरिए समस्या को दूर करने के लिए उपाय कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने 2025 तक समुद्री खाद्य के निर्यात को दोगुना करने का लक्ष्य तय किया है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments