scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशअर्थजगतदेश के पहले डिजिटल वॉटर डेटा बैंक ‘एक्वेरियम’ की शुरुआत

देश के पहले डिजिटल वॉटर डेटा बैंक ‘एक्वेरियम’ की शुरुआत

Text Size:

बेंगलुरु, 14 मार्च (भाषा) कर्नाटक के सूचना प्रौद्योगिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री सी एन अश्वथ नारायण ने सोमवार को देश के पहले डिजिटल वॉटर डेटा बैंक ‘एक्वेरियम’ का उद्घाटन किया।

नारायण ने बेंगलुरु स्थित कंपनी एक्वाक्राफ्ट ग्रुप वेंचर्स के इस डिजिटल स्टार्टअप की शुरुआत करते हुए कहा कि टिकाऊ एवं हरित प्रौद्योगिकियों का सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता के साथ संयोजन वाला यह एक अनूठा नवाचार है।

उन्होंने स्वच्छ जल एवं जल सुरक्षा को भारत के लिए अहम बताते हुए कहा कि देश का 297 अरब डॉलर का जल एवं स्वच्छता बाजार बेहद असंगठित है और जल प्रबंधन की दिशा में समग्र दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है।

एक्वेरियम को पेश करने वाली कंपनी एक्वाक्राफ्ट के संस्थापक चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुब्रमण्यम कुसनूर ने कहा कि यह नवाचार, टिकाऊपन एवं सामाजिक उद्यमशीलता के केंद्र के तौर पर काम करेगा।

एक्वेरियम के माध्यम से पानी, साफ-सफाई, जल-भूगर्भ विज्ञान एवं डेटा साइंस के क्षेत्रों में 10 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण देने की योजना है। यह सामाजिक फ्रेंचाइजी मॉडल पर काम करेगा।

भाषा

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments