scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतदेश का बिजली नेटवर्क जल्दी ही भविष्य के लिए तैयार, साइबर हमलों से सुरक्षित होगा: आरके सिंह

देश का बिजली नेटवर्क जल्दी ही भविष्य के लिए तैयार, साइबर हमलों से सुरक्षित होगा: आरके सिंह

Text Size:

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) केंद्रीय बिजली मंत्री आरके सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश का बिजली नेटवर्क जल्द ही भविष्य के लिए तैयार और साइबर हमलों से पूरी तरह सुरक्षित हो जाएगा।

साइबर हमले का खतरा हमेशा से एक मुद्दा रहा है और सरकार ने इससे निपटने के लिए हर संभव प्रयास किया है। अब विद्युत संशोधन विधेयक 2022 के माध्यम से बिजली मंत्रालय ने नेटवर्क को साइबर हमले से सुरक्षित बनाने के लिए राष्ट्रीय बिजली ग्रिड के निरीक्षण का प्रावधान किया है।

सिंह ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘हम अपने बिजली पारेषण प्रणाली पर साइबर हमलों का सामना कर रहे हैं। हम जानते हैं कि वे कहां से आ रहे हैं। हमने इसके लिए सुरक्षा उपाय शुरू किया है और इसकी नियमित रूप से निरीक्षण की आवश्यकता होती है। हमें साइबर सुरक्षा का पालन करने की आवश्यकता है।’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, हम अपने राष्ट्रीय भार प्रोषण केंद्र को मजबूत बना रहे हैं ताकि वह निरीक्षण कर सके और निर्देश दे सके। देश में एक ग्रिड है और अगर देश के एक कोने में कोई समस्या है तो पूरी ग्रिड प्रणाली ध्वस्त हो सकती है। इसलिए यह प्रावधान किया गया है।’’

इस विधेयक के तहत अधिनियम की धारा 26 में संशोधन किया जाएगा, ताकि ग्रिड की सुरक्षा सुनिश्चित करने और देश में बिजली व्यवस्था के आर्थिक और कुशल संचालन के लिए राष्ट्रीय भार प्रेषण केंद्र के कामकाज को मजबूत किया जा सके।

उल्लेखनीय है कि इस साल अप्रैल में सिंह ने स्वीकार किया था कि राष्ट्रीय पावर ग्रिड पर साइबर हमले हुए थे।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments