कोयंबटूर, 17 फरवरी (भाषा) इस साल मार्च से जून के दौरान अच्छी गुणवत्ता वाली कपास का खेत पर दाम 7,500 से 8,000 रुपये प्रति क्विंटल रहेगा। तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय द्वारा किए गए एक सर्वे में यह निष्कर्ष निकाला गया है।
सर्वे में कहा गया है कि दुनियाभर में कपास की खपत ऊंची रहने के अनुमान की वजह से भारत से कपास का निर्यात बढ़ा है। इसके अलावा काफी कम शुरुआती स्टॉक की वजह से नवंबर, 2021 से आज की तारीख तक कपास के दाम ऊंचे बने हुए हैं।
सर्वे में किसानों को सलाह दी गई है कि मौजूदा बाजार स्थिति में दाम और बढ़ने की संभावना के मद्देनजर वे कपास को ‘स्टॉक’ कर रख सकते हैं और मार्च-जून के दौरान उसे बेच सकते हैं।
तमिलनाडु कपास का प्रमुख उपभोक्ता है। 2021-22 के फसल वर्ष में तमिलनाडु में कपास फसल का क्षेत्र 74 हजार हेक्टेयर था। यह पिछले साल से 33 प्रतिशत कम है। राज्य में कपास उत्पादन 1.61 लाख गांठ रहा, जो पिछले साल की तुलना में 35 प्रतिशत कम है।
भाषा अजय
अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.