scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतकॉरपोरेट इन्फोटेक को ओएनजीसी से मिला सात साल का ठेका

कॉरपोरेट इन्फोटेक को ओएनजीसी से मिला सात साल का ठेका

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता कॉरपोरेट इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड (सीआईपीएल) को सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) से आईटी बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए सात साल का ठेका मिला है।

सीआईपीएल ने बयान में कहा, ‘‘ ओएनजीसी ने कॉरपोरेट इन्फोटेक को ‘पे-पर-यूज’ मॉडल पर ‘ऑन-प्रिमाइसेस आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर ऐज अ सर्विस’ (आईएएएस) के लिए 98 करोड़ रुपये का ठेका दिया है। इसे सितंबर 2031 तक सात साल की अवधि में निष्पादित किया जाएगा।’’

सीआईपीएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी विनोद कुमार ने कहा, ‘‘ यह साझेदारी जटिल आईटी अवसंरचना को संभालने में सीआईपीएल की मजबूत, उपभोग-आधारित समाधान प्रदान करने की विशेषज्ञता को रेखांकित करती है।’’

कंपनी का गठन 2007 में किया गया था। सीआईपीएल सबसे बड़े आईटी हार्डवेयर समाधान प्रदाताओं में से है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments