scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशअर्थजगतइंदौर में खोपरा गोला, हल्दी के भाव में कमी

इंदौर में खोपरा गोला, हल्दी के भाव में कमी

Text Size:

इंदौर, 21 मार्च (भाषा) खाद्य तेल बाजार में सोमवार को मूंगफली तेल 20 रुपये और सोयाबीन रिफाइंड के भाव में 10 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की कमी शनिवार की तुलना में हुई। आज पाम तेल 10 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ता बिका।

तिलहन

सरसों (निमाड़ी) 6100 से 6200,

नया रायड़ा 6400 से 6500,

सोयाबीन 6000 से 6400 रुपये प्रति क्विंटल।

तेल

मूंगफली तेल इंदौर 1590 से 1600,

सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 1535 से 1540,

सोयाबीन साल्वेंट 1505 से 1510,

पाम तेल 1565 से 1570 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।

कपास्या खली

कपास्या खली इंदौर 2225,

कपास्या खली देवास 2225,

कपास्या खली उज्जैन 2225,

कपास्या खली खंडवा 2200,

कपास्या खली बुरहानपुर 2200 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी।

कपास्या खली अकोला 3300 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा सं

अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments