scorecardresearch
Saturday, 27 April, 2024
होमदेशअर्थजगतनोएडा हवाई अड्डे पर रेस्तरां, कैफे के निर्माण, परिचालन का ठेका एचएमएसहोस्ट इंडिया को

नोएडा हवाई अड्डे पर रेस्तरां, कैफे के निर्माण, परिचालन का ठेका एचएमएसहोस्ट इंडिया को

Text Size:

(कंपनी के नाम सुधार के साथ रिपीट)

नोएडा, 28 मार्च (भाषा) नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनआईए) ने जेवर में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रेस्तरां, कैफे और खान-पान की अन्य दुकानों के निर्माण और परिचालन का ठेका एचएमएसहोस्ट इंडिया को दिया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एचएमएसहोस्ट इंडिया वैश्विक यात्रा कंपनी एवोल्टा एजी की अनुषंगी कंपनी है। इस कंपनी के 75 देशों के 1,200 स्थानों पर 5,500 बिक्री केंद्रों हैं।

एनआईए ने खान-पान संबंधी दूसरा ठेका दिया है।

एनआईए, यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएपीएल) के तहत एक इकाई है, जो हवाई अड्डे का निर्माण कर रही है। वाईआईएपीएल स्विट्जरलैंड की कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है।

इससे पहले, एनआईए ने हवाई अड्डे पर एक विश्वस्तरीय लाउंज के साथ-साथ बहु-व्यंजन वाले भोजन और पेय केंद्र स्थापित करने के लिए छह मार्च को टीएफएस के साथ समझौता किया था।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर के जेवर क्षेत्र में दिल्ली से लगभग 75 किलोमीटर दूर स्थित हवाई अड्डे पर इस साल के अंत तक उड़ानों का परिचालन शुरू होने की उम्मीद है।

भाषा अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments