मुंबई, 25 जुलाई (भाषा) कंटेनर लॉजिस्टिक फर्म मर्स्क ने सोमवार को कहा कि उसने अंतर्देशीय जलमार्ग के जरिये भारत से बांग्लादेश तक कंटेनर जहाज के परिवहन में सफलता हासिल की है। यह अपनी तरह का पहला अंतर्देशीय जल परिवहन है।
मर्स्क ने कहा कि उसने कोलकाता से 50 कंटेनरों से लदे एक जहाज को नदी के जरिये बांग्लादेश की राजधानी ढाका के पास बने एक नदी बंदरगाह तक पहुंचाया। इसके लिए उसने भारतीय क्षेत्र में स्थित राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या एक का इस्तेमाल किया।
कंटेनर ढुलाई फर्म ने कहा कि इस सफल परिवहन से ग्राहकों के लिए नदी जलमार्ग से जुड़े दूसरे देश तक तेजी से अपना माल पहुंचाने का एक तेज एवं अधिक भरोसेमंद जरिया मिल गया है। खासकर मानसून के दौरान समुद्री परिवहन अधिक जोखिम भरा होने से अंतर्देशीय जलमार्ग के जरिये मालवहन करना अधिक सुविधाजनक हो सकता है।
भारत और बांग्लादेश ‘आईबीपी प्रोटोकॉल मार्ग’ के जरिये आपसी व्यापार को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए दोनों देशों ने सीमा-शुल्क प्रक्रियाओं को भी आसान बनाया है।
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.