नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने लोगों से आईएसआई के निशान वाले खिलौने खरीदने का आग्रह किया है।
बीआईएस ने बृहस्पतिवार को कहा कि आईएसआई के निशान वाले खिलौनों की गुणवत्ता का प्रमाणन सुनिश्चित होता है। ऐसे में लोगों को बाजार से खिलौने खरीदते समय आईएसआई का निशान जरूर देखना चाहिए।
बीआईएस ने बयान में कहा कि उपभोक्ताओं को यदि पता चलता है कि खिलौने बिना आईएसआई के निशान के बेचे जा रहे हैं तो उन्हें इसकी शिकायत दर्ज करानी चाहिए। वे अपनी शिकायत बीआईएस केयर ऐप के जरिये दर्ज कर सकते हैं।
किसी उत्पाद पर आईएसआई का निशान प्रमाणित करता है कि उत्पाद बीआईएस द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार बनाया गया है।
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के तहत आने वाला बीआईएस मानक तय करने वाला राष्ट्रीय निकाय है। जनवरी, 2021 से खिलौनों के लिए गुणवत्ता प्रमाणन अनिवार्य किया गया है।
किसी भी व्यापारी को ऐसे खिलौनों का निर्माण, आयात, बिक्री या वितरण, भंडारण या बिक्री के लिए प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है, जो भारतीय मानक के अनुरूप नहीं हैं।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.