scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशअर्थजगतएसईजेड इकाइयों के सभी कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने पर विचार: गोयल

एसईजेड इकाइयों के सभी कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने पर विचार: गोयल

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि वाणिज्य मंत्रालय विशेष आर्थिक क्षेत्रों (एसईजेड) की इकाइयों के सभी कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने पर विचार कर रहा है।

वर्तमान में एक विशेष आर्थिक क्षेत्र इकाई में कर्मचारियों को अधिकतम एक वर्ष की अवधि के लिए घर से काम करने (वर्क फ्रॉम होम) की अनुमति है।

गोयल ने कहा कि सरकार को कई तबकों से अनुरोध प्राप्त हुए हैं कि अभी भी कई देशों में कुछ जगहों पर कोविड-19 महामारी से संबंधित प्रतिबंध हैं और लोग कार्यालयों में नहीं आ रहे हैं।

उन्होंने यहां सवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने महामारी के दौरान एसईजेड इकाइयों में घर से काम करने की अनुमति दी थी। इसकी सभी ने सराहना की और इससे सेवाओं के निर्यात को आगे बढ़ाने में भी मदद मिली। यह पिछले साल 254 अरब डॉलर थी। इस साल भी इसमें वृद्धि होगी।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि घर से काम करने से राजकोट और ऊना जैसे छोटे शहरों में नौकरी के अधिक अवसर सृजित होंगे।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments