scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशअर्थजगतकॉनकॉर का अपने टर्मिनल पर एलएनजी ढांचे की संभावना तलाशने को आईजीएल से करार

कॉनकॉर का अपने टर्मिनल पर एलएनजी ढांचे की संभावना तलाशने को आईजीएल से करार

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) रेलवे पीएसयू कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश और गुजरात के अपने टर्मिनल पर एलएनजी या एलसीएनजी बुनियादी ढांचे की स्थापना की संभावना तलाशने के लिए इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (कॉनकॉर) ने एक बयान में कहा कि इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य डीजल के स्थान पर प्राकृतिक गैस का उपयोग करते हुए लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में क्रांति लाना है।

बयान में कहा गया है, ‘‘कॉनकोर और आईजीएल ने कॉनकॉर टर्मिनल के परिसर के भीतर एलएनजी या एलसीएनजी बुनियादी ढांचे की स्थापना की संभावना का पता लगाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। शुरुआत में एलएनजी और एलसीएनजी दोनों सुविधाएं कॉनकॉर के दादरी (गौतमबुद्ध नगर) टर्मिनल में स्थापित की जाएंगी।

कॉनकॉर और आईजीएल भविष्य में गुजरात में दाहेज जैसे समुद्री बंदरगाहों के पास एलएनजी टर्मिनल से भारत के वांछित स्थानों तक रेलवे रैक के माध्यम से एलएनजी के परिवहन की संभावना तलाशने पर भी सहमत हैं।

एमओयू कार्बन उत्सर्जन को कम करने और परिवहन उद्योग के लिए स्वच्छ, हरित भविष्य को बढ़ावा देने के लिए कॉनकॉर और आईजीएल दोनों की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। एलएनजी ट्रक पारंपरिक डीजल ट्रकों की तुलना में काफी कम मात्रा में ग्रीनहाउस गैस का उत्सर्जन करते हैं।

एमओयू के तहत दोनों संस्थाएं कॉनकॉर के विभिन्न टर्मिनल में मौजूदा डीजल-चालित इंजनों के स्थान पर एलएनजी-चालित इंजन का उपयोग करने की संभावना तलाशेंगे।

कॉनकॉर के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजय स्वरूप ने कहा, ‘‘कॉनकॉर नवोन्मेषी समाधान अपनाने के लिए समर्पित है जो न केवल परिचालन दक्षता को बढ़ाता है बल्कि हरित पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी के अनुरूप भी है।’’

भाषा राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments