नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने मंगलवार को जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (एसएमबीसी) के निजी क्षेत्र के बैंक यस बैंक में 24.99 प्रतिशत तक हिस्सेदारी हासिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
एसएमबीसी, सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप (एसएमएफजी) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है।
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने बयान में कहा, ‘‘प्रस्तावित विलय सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (एसएमबीसी) द्वारा यस बैंक की शेयर पूंजी और मतदान अधिकारों के अधिग्रहण से संबंधित है।’’
एसएमएफजी जापान का दूसरा सबसे बड़ा बैंकिंग समूह है। इसकी दिसंबर, 2024 तक कुल संपत्ति 2,000 अरब डॉलर थी।
प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सीसीआई ने सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन द्वारा यस बैंक की कुछ शेयर पूंजी और मतदान अधिकारों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।’’
यस बैंक ने पिछले महीने घोषणा की थी कि आरबीआई ने एसएमबीसी को बैंक में 24.99 प्रतिशत तक हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी दे दी है।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.