scorecardresearch
बुधवार, 14 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतप्रतिस्पर्धा आयोग ने ओएनजीसी-एनटीपीसी ग्रीन को ऊर्जा कंपनी अयाना के अधिग्रहण को मंजूरी दी

प्रतिस्पर्धा आयोग ने ओएनजीसी-एनटीपीसी ग्रीन को ऊर्जा कंपनी अयाना के अधिग्रहण को मंजूरी दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने मंगलवार को ओएनजीसी-एनटीपीसी ग्रीन के नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अयाना के 19,500 करोड़ रुपये में अधिग्रहण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

ओएनजीसी-एनटीपीसी ग्रीन प्राइवेट लि. (ओएनजीपीएल), ओएनजीसी ग्रीन (ओजीएल) और एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लि. (एनजीईएल) का संयुक्त उद्यम है। दोनों की इसमें बराबर 50:50 हिस्सेदारी है।

प्रतिस्पर्धा आयोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘प्रतस्पर्धा आयोग ने ओएनजीसी एनटीपीसी ग्रीन प्राइवेट लि. द्वारा अयाना रिन्यूएबल पावर प्राइवेट लि. के अधिग्रहण से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।’’

ओएनजीपीएल ने पिछले महीने कहा था कि उसने अयाना रिन्यूएबल पावर प्राइवेट लि. (अयाना) में 100 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

यह नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में दूसरा सबसे बड़ा सौदा है। अदाणी ग्रीन एनर्जी (एजीईएल) ने अक्टूबर, 2021 में सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प (एसबीजी) और भारती ग्रुप से 3.5 डॉलर के नकद सौदे में एसबी एनर्जी इंडिया का अधिग्रहण किया था।

अयाना के पास लगभग 4.1 गीगावाट की परिचालन वाली और निर्माणाधीन संपत्तियां हैं।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments