scorecardresearch
Thursday, 19 September, 2024
होमदेशअर्थजगतकंपनियों को नवोन्मेष पर ध्यान देने की जरूरत: विप्रो सीईओ

कंपनियों को नवोन्मेष पर ध्यान देने की जरूरत: विप्रो सीईओ

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) विप्रो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) थिएरी डेलापोर्ट ने बुधवार को कहा कि कंपनियों को प्रौद्योगिकी के इस युग में अधिक कुशल, टिकाऊ और जिम्मेदार बनने पर ध्यान केंद्रित करते हुए नवोन्मेष में तेजी लाने तथा प्रतिभा के प्रति अपने दृष्टिकोण को नया रूप देने की जरूरत है।

डेलापोर्ट ने यह भी कहा कि विभिन्न उद्योगों और बाजारों में कंपनियां अपनी कारोबारी समस्याओं को हल करने के लिए डिजिटल बदलाव को लेकर प्रयास तेज कर रही हैं।

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शीर्ष निकाय नैसकॉम के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि ग्राहक अनुभव अब समाधान के तकनीकी पहलुओं तक सीमित नहीं है बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय पहलुओं पर भी गौर किया जा रहा है।

डेलापोर्ट ने कहा कि कंपनियां अब केवल लाभ केंद्रों के रूप में बनी नहीं रह सकती हैं। उन्हें कुशल, टिकाऊ और जिम्मेदार बनने पर ध्यान केंद्रित करते हुए नवोन्मेष में तेजी लाने तथा प्रतिभा के प्रति अपने दृष्टिकोण को नया रूप देने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि अगले एक दशक में प्रौद्योगिकी और सेवाओं के मामले में बुनियादी बदलाव आने की संभावना है। उन्होंने मौजूदा समय को उत्साहजनक और अधिक चुनौतीपूर्ण बताया।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments