नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) दिल्ली सरकार ने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के मुद्दों का पता लगाने के लिए एक समिति का गठन किया है।
यह समिति बसों के आंशिक रूप से निजी ‘क्लस्टर मॉडल’ के साथ परिचालन में एकरूपता को लेकर सिफारिशें करेगी।
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गेहलोत ने दिल्ली परिवहन आयुक्त आशीष कुंद्रा की अगुवाई में इस समिति का गठन किया है। डीटीसी के प्रबंध निदेशक सदस्य के रूप में इस समिति में शामिल होंगे।
अधिकारियों के अनुसार, इस समिति का उद्देश्य डीटीसी और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मोडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) के कामकाज में एकरूपता लाने के लिए सिफारिशें करना है।
यह समिति साथ ही यात्रियों की सुरक्षा और आराम के स्तर में सुधार को लेकर उपाय भी सुझाएगी।
इसके अलावा समिति को डीटीसी के संचालन को तकनीकी रूप से उन्नत बनाने के तरीकों और साधनों की जांच करने का भी निर्देश दिया गया है। इसका उद्देश्य जहां भी आवश्यक हो वहां मानवीय हस्तक्षेप को कम करना है।
दिल्ली की सड़कों पर वर्तमान में 7,200 बसों का संचालन हो रहा है। इसमें से डीटीसी 3,900 और क्लस्टर 3,300 बसों का संचालन कर रहा है। डीटीसी के बेड़े में अगले महीने तक 150 इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल की जाएंगी। इसके साथ ही अगले दो साल के दौरान 2,600 बसों बंद हो जाएंगी।
भाषा जतिन रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.