scorecardresearch
Monday, 31 March, 2025
होमदेशअर्थजगतराजस्थान को देश का सर्वश्रेष्ठ निवेश स्थल बनाने को प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री शर्मा

राजस्थान को देश का सर्वश्रेष्ठ निवेश स्थल बनाने को प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री शर्मा

Text Size:

जयपुर, 31 मार्च (भाषा) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार पारदर्शिता, सुशासन और नीतिगत सुधारों के माध्यम से राजस्थान को देश का सर्वश्रेष्ठ निवेश स्थल बनाने के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है।

इसके साथ ही शर्मा ने आह्वान किया कि उद्योगपति अपने निवेश, युवा अपनी प्रतिभा तथा किसान अपनी मेहनत से ऐसे राजस्थान का निर्माण करें, जो न केवल भारत का गौरव बने, बल्कि दुनिया भर में अपनी पहचान स्थापित करे।

वह सोमवार को यहां ‘निवेश उत्सव’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस बार हमने राजस्थान दिवस पर सात दिवसीय महोत्सव का आयोजन कर महिला, किसान, युवाओं के उत्थान और गरीब कल्याण की कई सौगातें दी हैं। इसी कड़ी में आज हम यहां निवेश उत्सव मना रहे हैं, जो राज्य के आर्थिक विकास की दिशा में एक और मजबूत कदम साबित होगा।

आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का निवेश उत्सव महत्वपूर्ण ‘माइलस्टोन इम्पैक्ट 1.0’ पर केंद्रित है, जो राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत किए गए समझौतों (एमओयू) को धरातल पर उतारने के हमारे प्रयासों को दर्शाता है। राज्य सरकार ने इन निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए त्रिस्तरीय समीक्षा व्यवस्था की है। इन्हीं प्रयासों का ही परिणाम है कि “राइजिंग राजस्थान“ के तहत हुए एमओयू में से तीन लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं के शिलान्यास का काम हो रहा है।

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने “विकसित भारत-2047“ का जो दृष्टिकोण रखा है, वह केवल एक लक्ष्य नहीं, बल्कि हमारी आत्मनिर्भरता, समृद्धि और वैश्विक नेतृत्व के प्रति दृढ़ संकल्प है। इसी को आधार बनाकर हम राजस्थान में ‘विकसित राजस्थान 2047’ का सपना देख रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि हम 2030 तक राजस्थान की अर्थव्यवस्था को 350 अरब डॉलर तक ले जाएं।

उन्होंने कहा कि यह केवल आंकड़ों का खेल नहीं है, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार, किसानों के लिए समृद्धि और हमारे उद्यमियों के लिए अवसरों का एक नया युग साबित होगा। हम हर लक्ष्य को हासिल करेगें क्योंकि हम जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने उद्योगों की मांग को देखते हुए डेढ़ लाख से अधिक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा है। हम पांच वर्ष में सरकारी क्षेत्र में चार लाख और निजी क्षेत्र में छह लाख रोजगार के अवसर भी सृजित करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने राजस्थान फाउंडेशन के गुवाहाटी, भुवनेश्वर, रांची, पुणे, दिल्ली, दुबई, म्यूनिख, रियाद, तोक्यो, सिंगापुर, मेलबर्न, नैरोबी, कम्पाला और दोहा में 14 नए ‘चैप्टर’ खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विकसित राजस्थान की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए सरकार इस साल 11 और 12 दिसंबर को दो दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान पार्टनरशिप कॉन्क्लेव’ का आयोजन भी करेगी।

उन्होंने ने निवेश प्रस्तावों की प्रगति ऑनलाइन देखने के लिए मोबाइल ऐप शुरू किया। साथ ही राजस्थान लॉजिस्टिक नीति-2025, राजस्थान डेटा सेंटर नीति-2025 और राजस्थान वस्त्र एवं परिधान नीति-2025 का भी विमोचन किया।

उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में उद्योग के लिए अपार संभावनाएं हैं तथा हम राज्य में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर निर्णय ले रहे हैं जिससे वर्ष 2047 तक के विकसित राजस्थान के संकल्प को पूरा किया जा सके।

भाषा पृथ्वी संतोष अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments