scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशअर्थजगत'भारत में 27 मार्च से कमर्शियल इंटरनेशनल उड़ानें फिर से शुरू होंगी'- सिविल एविएशन मिनिस्ट्री

‘भारत में 27 मार्च से कमर्शियल इंटरनेशनल उड़ानें फिर से शुरू होंगी’- सिविल एविएशन मिनिस्ट्री

सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया कि इस कदम से यह क्षेत्र नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा

Text Size:

नई दिल्ली: मंगलवार को भारत सरकार ने फिर से कमर्शियल इंटरनेशनल उड़ानें शुरू करने का फैसला किया है. सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने यह जानकारी दी है कि यह उड़ानें 27 मार्च से शुरू की जाएंगी.

सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया कि इस कदम से यह क्षेत्र नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा.

उन्होंने लिखा कि ‘हितधारकों के साथ विचार-विमर्श के बाद और कोविड​-19 के मामलों में गिरावट को ध्यान में रखते हुए, हमने 27 मार्च से अंतरराष्ट्रीय यात्रा फिर से शुरू करने का फैसला किया है. इसके बाद एयर बबल व्यवस्था भी रद्द की जा सकती है. इस कदम के साथ मुझे विश्वास है कि सेक्टर नई ऊंचाइयों पर पहुंच जाएगा.’

मंत्रालय ने आगे कहा कि भारत के लिए और भारत से कमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का निलंबन, 26 मार्च, 2022 को रात 12 बजे तक बढ़ा दिया गया है और एयर बबल व्यवस्था को उसके मुताबिक ही इस सीमा तक बढ़ाया जाएगा.

कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने 23 मार्च 2020 को भारत में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी थी.

इसी साल 28 फरवरी को डीजीसीए अपने सर्कुलर में इस रोक की तारीखों को आगे के लिए बढ़ा दिया था.
मंत्रालय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार 10 फरवरी, 2022 को अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए सख्त पालन के अधीन होगा और समय-समय पर संशोधित किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: प्रीफरेंशियल एक्सेस, पल-पल की जानकारी के लाभ: फायदे के लिए कैसे NSE सर्वर्स से की गई छेड़छाड़


share & View comments