scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतवाणिज्यिक, औद्योगिक संस्थाओं ने नवीकरणीय ऊर्जा के जरिए बिजली बिल कम किया: मेरकॉम इंडिया

वाणिज्यिक, औद्योगिक संस्थाओं ने नवीकरणीय ऊर्जा के जरिए बिजली बिल कम किया: मेरकॉम इंडिया

Text Size:

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) मेरकॉम इंडिया के अनुसार इस्पात और सीमेंट सहित विभिन्न क्षेत्रों की वाणिज्यिक और औद्योगिक संस्थाओं ने नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग करके अपने बिजली खर्च को कम किया है।

मेरकॉम इंडिया ने सोमवार को एक बयान में कहा कि बेंगलुरु में आयोजित ‘सीएंडआई स्वच्छ ऊर्जा बैठक 2022’ में सौर, आईटी, ऑटोमोबाइल, विनिर्माण, रसायन, कपड़ा और एफएमसीजी क्षेत्रों में काम करने वाली कंपनियों की भागीदारी देखी गई।

शोध फर्म ने कहा, ‘नारायण हेल्थ सौर ऊर्जा के माध्यम से हर साल चार करोड़ रुपये से अधिक की बचत कर रहा है। कुर्लोन के प्रतिनिधियों ने तीन अलग-अलग राज्यों में अपनी विनिर्माण इकाइयों में कुल 2.5 मेगावाट की क्षमता के साथ रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन के जरिए 2016 से 7.5 करोड़ रुपये से अधिक की बचत की है।’

मेरकॉम के अनुसार भारत में वाणिज्यिक और औद्योगिक ग्राहकों का बिजली बिल हर साल बढ़ता जा रहा है।

मेरकॉम इंडिया के प्रबंध निदेशक प्रियदर्शिनी संजय ने कहा, ‘हम 2030 तक 300 गीगावाट सौर ऊर्जा स्थापित करने के प्रधानमंत्री के लक्ष्य को साकार करने में उद्योगों की मदद कर रहे हैं। यह आयोजन इस बारे में जागरूकता फैलाएगा कि अक्षय ऊर्जा सीएंडआई क्षेत्र की विशाल बिजली जरूरतों को कैसे पूरा कर सकती है और लागत बचा सकती है।’

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments