scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतवाणिज्य सचिव ने ईएफटीए ब्लॉक के साथ व्यापार समझौते पर चर्चा के लिए नॉर्वे का दौरा किया

वाणिज्य सचिव ने ईएफटीए ब्लॉक के साथ व्यापार समझौते पर चर्चा के लिए नॉर्वे का दौरा किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने भारत और चार देशों के यूरोपीय ब्लॉक ईएफटीए के बीच मुक्त व्यापार समझौते को शीघ्र लागू करने पर चर्चा के लिए नॉर्वे का दौरा किया। शनिवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौता (टीईपीए) के रूप में नामित इस समझौते पर मार्च में आधिकारिक तौर पर हस्ताक्षर किए गए थे।

इसे लागू करने की तारीख को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ईएफटीए) के सदस्य आइसलैंड, लिकटेंस्टीन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड हैं।

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, ”इस यात्रा का उद्देश्य भारतीय वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात के लिए ईएफटीए देशों में बड़े बाजार को खोलना और 100 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश को शीघ्र लागू करने के लिए दबाव बनाना था।”

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments