scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतचाय, कॉफी के मसौदा विधेयकों पर नीति आयोग से चर्चा करेगा वाणिज्य मंत्रालय

चाय, कॉफी के मसौदा विधेयकों पर नीति आयोग से चर्चा करेगा वाणिज्य मंत्रालय

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय चाय, कॉफी, मसाले, रबर और तंबाकू जैसी नकदी फसलों से संबंधित पांच मसौदा विधेयकों पर नीति आयोग के साथ नए सिरे से चर्चा कर सकता है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इस साल की शुरुआत में मंत्रालय ने इन क्षेत्रों पर दशकों पुराने कानूनों को निरस्त करने और नया कानून लाने का प्रस्ताव दिया था। इस कवायद का मकसद इन उत्पादों के विकास को बढ़ावा देना और व्यवसायों के लिए अनुकूल वातावरण बनाना था।

अधिकारी ने कहा, ”नीति आयोग ने इन पांच विधेयकों पर मंत्रालय के समक्ष कुछ आपत्तियां जताई हैं। इन मुद्दों पर हाल ही में वरिष्ठ अधिकारियों के बीच एक बैठक में चर्चा हुई थी। नीति आयोग ने इस पर फिर से विचार करने का सुझाव दिया है और मंत्रालय ने इस पर मदद मांगी है।”

नीति आयोग ने मसौदा मसाला (संवर्धन और विकास) विधेयक, 2022; मसौदा रबड़ (संवर्धन और विकास) विधेयक, 2022; मसौदा कॉफी (संवर्धन और विकास) विधेयक, 2022; मसौदा चाय (संवर्धन और विकास) विधेयक, 2022 और मसौदा तंबाकू बोर्ड (संशोधन) विधेयक, 2022 पर अपनी राय दी है।

मंत्रालय ने पहले भी उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए इन मसौदा विधेयकों पर हितधारकों की राय ली थी।

मंत्रालय की वेबसाइट पर इन मसौदा विधेयकों के बारे में दी गई जानकारी के मुताबिक, नए प्रस्तावित कानून मौजूदा दौर की सच्चाई और इन क्षेत्रों के मकसद को प्रदर्शित करते हैं।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments