scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतवाणिज्य मंत्रालय काम करने के तरीकों में बदलाव को लेकर प्रक्रियाओं पर कर रहा गौर: गोयल

वाणिज्य मंत्रालय काम करने के तरीकों में बदलाव को लेकर प्रक्रियाओं पर कर रहा गौर: गोयल

Text Size:

दुबई, 29 मार्च (भाषा) वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि उनका मंत्रालय काम करने के तरीकों में बदलाव को लेकर प्रक्रियाओं पर गौर कर रहा है।

उन्होंने कहा कि भविष्य में व्यापार कैसा होगा, इस बारे में काम जारी है। दुनिया में कई बदलाव हो रहे हैं और कोविड-19 महामारी ऐसी स्थिति थी, जिसमें हमारी आंखें खोली।

गोयल ने वीडियो कॉफ्रेन्स का उदाहरण देते हुए कहा कि यह हमारे दैनिक कार्यों का हिस्सा बन गया है। अब कई आयाम हैं, जो हमारे कामकाज में उल्लेखनीय बदलाव ला सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘आज हम दुनिया में कई चीजें देख रहे हैं। देश के भीतर कई चीजें देख रहे हैं…. इसीलिए वाणिज्य विभाग ने महसूस किया कि यह उपयुक्त है कि हम अपनी सभी प्रक्रियाओं पर फिर से विचार करें और कंपनियों तथा निर्यातकों एवं देश के लोगों के लिये जिस तरीके से काम कर रहे हैं तथा सेवा दे रहे हैं, उस पर फिर से गौर करें।’’

गोयल ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘और इसलिए हम भविष्य की दुनिया को देखते हुए इस पर गौर कर रहे हैं कि व्यापार का भविष्य कैसा होना चाहिए।’’

मंत्री मंत्रालय के पुनर्गठन के प्रस्ताव पर प्रगति के बारे में एक सवाल का जवाब दे रहे थे

मंत्री ने कहा, ‘‘कई सारे काम हो रहे हैं और हमें उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में हम इसे वरिष्ठ नेताओं के पास ले जाएं और मंजूरी हासिल करें।’’

योजना के तहत अलग से व्यापार संवर्धन निकाय बनाने और व्यापार उपचार समीक्षा समित के गठन का प्रस्ताव है।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments