scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतवाणिज्य मंत्रालय ने भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर उद्योग से परामर्श किया

वाणिज्य मंत्रालय ने भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर उद्योग से परामर्श किया

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय ने प्रस्तावित भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर दो मई को घरेलू उद्योग के साथ व्यापक विचार-विमर्श किया और पारस्परिक रूप से लाभकारी तरीके से द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को और मजबूत करने के लिए सुझाव मांगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

हितधारक परामर्श की अध्यक्षता मंत्रालय में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल ने की। वे भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) के लिए भारत के मुख्य वार्ताकार भी हैं।

अधिकारी ने बताया कि बैठक के दौरान वाणिज्य विभाग ने उद्योग प्रतिनिधियों को भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों से संबंधित हालिया घटनाक्रमों के बारे में जानकारी दी और पारस्परिक रूप से लाभकारी तरीके से उन्हें आगे बढ़ाने के लिए उनके विचार और सुझाव मांगे।

विशेष सचिव ने उद्योग को आश्वासन दिया कि चल रही व्यापार वार्ताओं में उनकी राय को शामिल किया जाएगा।

उद्योग मंडल- भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई), फिक्की, पीएचडीसीसीआई, इंडिया सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन और एसोचैम सहित उद्योग निकायों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने विचार-विमर्श में भाग लिया।

बीटीए के लिए संदर्भ शर्तों (टीओआर) को अंतिम रूप दिए जाने के बाद भारत और अमेरिका के बीच पहली आमने-सामने की बैठक पिछले महीने संपन्न हुई।

भारत और अमेरिका इस साल के अंत तक प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण को अंतिम रूप देने से पहले ‘जल्दी आपसी समझौता’ सुनिश्चित करने के लिए वस्तुओं में अंतरिम व्यापार व्यवस्था के अवसरों की तलाश कर रहे हैं।

दोनों देशों ने क्षेत्रीय स्तर की वार्ता शुरू कर दी है और मई के अंत से और अधिक बैठकें आयोजित करने की योजना है।

वार्ता को गति देने के लिए भारत के मुख्य वार्ताकार राजेश अग्रवाल, वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त सचिव और दक्षिण एवं पश्चिम एशिया के लिए सहायक अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच ने पिछले महीने वाशिंगटन में तीन दिवसीय बैठक की थी।

वाशिंगटन में बैठकों के दौरान, टीमों ने शुल्क (माल से संबंधित) और गैर-शुल्क मामलों सहित व्यापक विषयों पर विचार-विमर्श किया।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments