कोयंबटूर, 25 नवंबर (भाषा) तमिलनाडु के कोयंबटूर में करीब 500 एमएसएमई उद्यमियों और श्रमिकों ने बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ शुक्रवार को एक दिन की भूख हड़ताल की।
उन्होंने राज्य में एलटी (लो टेंशन) उद्योगों के लिए निर्धारित बिजली शुल्क और व्यस्त समय के बिजली शुल्क में बढ़ोतरी को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग की है।
फेडरेशन ऑफ कोयम्बटूर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (एफओसीआईए) के तले उद्योग मालिकों ने अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए और भूख हड़ताल की।
इस हड़ताल का उद्देश्य उद्योगों को बिजली शुल्क में वृद्धि के खिलाफ सरकार का ध्यान आकर्षित करना है।
कारोबारियों ने कहा कि निर्धारित बिजली दरों में भारी बढ़ोतरी और व्यस्त समय की दरें बढाए जाने के कारण उन्हें 15 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान करना पड़ रहा है और इन फैसलों को वापस लिया जाना चाहिए।
भाषा जतिन रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.