scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशअर्थजगतकॉफोर्ज की प्रवर्तक ने अपनी 9.85 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,560 करोड़ रुपये में बेची

कॉफोर्ज की प्रवर्तक ने अपनी 9.85 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,560 करोड़ रुपये में बेची

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी कॉफोर्ज लिमिटेड (पूर्व में एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज) की प्रवर्तक हल्स्ट बी वी ने कंपनी में अपनी दस प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है।

उसने यह हिस्सेदारी खुले बाजार के लेनदेन के जरिये 2,560 करोड़ रुपये में बेची है।

बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार हल्स्ट बी वी ने 60 लाख शेयर बेचे हैं, जो कंपनी में 9.85 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

आंकड़ों के अनुसार, प्रवर्तक ने 4,261.15 रुपये से 4,273.24 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर हिस्सेदारी बेची है, जिससे इस सौदे की कुल राशि 2,560 करोड़ रुपये बैठती है।

इस बीच, सोसायटी जनरली और नोमुरा इंडिया इन्वेस्टमेंट फंड मदर फंड ने कॉफोर्ज के क्रमशः 4.86 लाख शेयर और 4.67 लाख शेयर खरीदे है।

एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2021 तक कंपनी के प्रवर्तक हल्स्ट बी वी के पास कंपनी में 3.04 करोड़ शेयर यानी 49.97 हिस्सेदारी थी।

भाषा जतिन अजय

अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments