scorecardresearch
रविवार, 18 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतकोचीन शिपयार्ड का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 10.93 प्रतिशत बढ़कर 287.18 करोड़ रुपये पर

कोचीन शिपयार्ड का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 10.93 प्रतिशत बढ़कर 287.18 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 10.93 प्रतिशत बढ़कर 287.18 करोड़ रुपये हो गया।

वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 258.88 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने कहा कि उसकी कुल आमदनी समीक्षाधीन तिमाही में 1,914.79 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 की समान तिमाही में 1,366 करोड़ रुपये रही थी।

कोचीन शिपयार्ड का कुल खर्च मार्च तिमाही में बढ़कर 1,530.72 करोड़ रुपये रहा, जो 2023-24 की समान तिमाही में 1,023.84 करोड़ रुपये था।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 827.33 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 783.27 करोड़ रुपये था।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 15 मई, 2025 को आयोजित अपनी बैठक में पांच रुपये अंकित मूल्य के प्रति इक्विटी शेयर पर 2.25 रुपये का अंतरिम लाभांश देने की सिफारिश की।

यह छह फरवरी, 2025 को पांच रुपये अंकित मूल्य के प्रति इक्विटी शेयर पर 3.50 रुपये और सात नवंबर, 2024 को चार रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम लाभांश के अतिरिक्त है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments