नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) प्रमुख शीतल पेय कंपनी कोका-कोला इंडिया का लाभ वित्त वर्ष 2021-22 में 3.82 प्रतिशत बढ़कर 460.35 करोड़ रुपये हो गया जबकि उसकी परिचालन आय 35.85 प्रतिशत बढ़कर 3,121.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी।
कारोबार आसूचना मंच टॉफलर ने प्राप्त वित्तीय आंकड़ों के आधार पर कोका कोला इंडिया के प्रदर्शन की जानकारी दी। इसके मुताबिक, कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 में 443.38 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था और उसकी परिचालन आय 2,297.51 करोड़ रुपये रही थी।
आलोच्य अवधि में कोका-कोला इंडिया की कुल आय 35.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,192.17 करोड़ रुपये हो गयी। एक साल पहले यह 2,355.10 करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान उसकी अन्य आय 23.07 प्रतिशत बढ़कर 70.88 करोड़ रुपये हो गई।
वहीं कंपनी का कुल खर्च 46.35 प्रतिशत बढ़कर 2,548.01 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में यह 1,740.92 करोड़ रुपये था।
भाषा रिया प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
