scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगतबिजली संयंत्रों को कोयले की आपूर्ति 2021-22 में 25 प्रतिशत बढ़ी

बिजली संयंत्रों को कोयले की आपूर्ति 2021-22 में 25 प्रतिशत बढ़ी

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) बिजली उत्पादन संयंत्रों को कोयले की आपूर्ति वित्त वर्ष 2021-22 में 24.5 प्रतिशत बढ़कर 6,776.7 लाख टन हो गई। सरकारी आंकड़ों में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।

आपूर्ति बढ़ने के बावजूद बढ़ती ऊर्जा मांग के कारण विभिन्न ताप बिजलीघरों में ईंधन की कमी रही।

हालांकि, आंकड़ों से पता चलता है कि बिजली संयंत्रों में कोयले की आपूर्ति वित्त वर्ष 2020-21 में 5,440.7 लाख टन थी, जो वित्त वर्ष 2019-20 के 5,672.5 लाख टन से कम है।

आंकड़ों के मुताबिक बिजली क्षेत्र को कोयले की आपूर्ति पिछले महीने बढ़कर 653.6 लाख टन हो गई। वित्त वर्ष 2020-21 की इसी अवधि में यह 579.7 लाख टन थी।

कोयले की कुल आपूर्ति भी वित्त वर्ष 2021-22 में बढ़कर 8,181.4 लाख टन हो गयी, जो वित्त वर्ष 2020-21 में 6,913.9 लाख टन थी।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments