नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसकी इकाई सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टिट्यूट लिमिटेड (सीएमपीडीआईएल) ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए बाजार नियामक सेबी के पास दस्तावेजों का मसौदा दाखिल किया है।
यह निर्गम पूरी तरह से बिक्री पेशकश के रूप में होगा, और सीएमपीडीआईएल कोई नया शेयर जारी नहीं करेगी।
कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की योजना 7.14 करोड़ शेयर बेचने की है।
सीआईएल ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘कोल इंडिया लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी सीएमपीडीआईएल ने 26 मई, 2025 को सेबी, बीएसई और एनएसई के पास दस्तावेज दाखिल किए हैं।’’
सीएमपीडीआईएल कोयला खोज, खदान योजना एवं डिजाइन, कोयला लाभकारीकरण एवं उपयोग, संबद्ध इंजीनियरिंग सेवाएं, पर्यावरण इंजीनियरिंग, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी तथा प्रयोगशाला सेवाएं जैसे क्षेत्रों में सीआईएल एवं इसकी अनुषंगी कंपनियों को परामर्श देती है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.