नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया का कोयला उत्पादन वित्त वर्ष 2023-24 में 10 प्रतिशत बढ़कर 77.36 करोड़ टन रहा। हालांकि, यह 78 करोड़ टन उत्पादन लक्ष्य से 64 लाख टन कम है।
कोल इंडिया ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में उत्पादन 70.32 करोड़ टन रहा था। मार्च, 2024 में उत्पादन 8.86 करोड़ टन रहा, जो पिछले साल के समान महीने के 8.35 करोड़ टन से 6.1 प्रतिशत अधिक है।
इस साल 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में कोयले की आपूर्ति 8.5 प्रतिशत बढ़कर 75.35 करोड़ टन हो गई जो 2022-23 में 69.47 करोड़ टन थी।
मार्च, 2024 में आपूर्ति 6.88 करोड़ टन रही जो पिछले साल इसी महीने की 6.42 करोड़ टन की आपूर्ति से 7.2 प्रतिशत अधिक है।
कोयला मंत्रालय के तहत आने वाली कोल इंडिया देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक और आपूर्तिकर्ता है।
भाषा निहारिका अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.