नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लि. (सीआईएल) चालू वित्त वर्ष में 67 करोड़ टन के उठाव के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कोयले की आपूर्ति और बढ़ाने का प्रयास कर रही है।
कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियां फिलहाल पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 2021-22 में उठाव के आंकड़े में कहीं आगे हैं।
कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने सीआईएल की अनुषंगियों के सतत प्रयासों तथा उत्साहजनक प्रदर्शन का उल्लेख करते हुए उन्हें पत्र लिखकर कहा है कि वे चालू वित्त वर्ष का समापन और बेहतर आंकड़ों के साथ करें।
कोल इंडिया ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 कंपनी के लिए बेहतरीन प्रदर्शन का साल रहा है और इस दौरान उसने कई पुराने रिकॉर्ड तोड़े हैं। चार मार्च तक कंपनी की आपूर्ति 60.81 करोड़ टन रही है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2019-20 के उठाव के 60.81 करोड़ टन के लक्ष्य को चालू वित्त वर्ष समाप्त होने से करीब चार सप्ताह पहले ही हासिल कर लिया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 के उठाव के 57.5 करोड़ टन के लक्ष्य को इस साल 16 फरवरी को ही हासिल कर लिया था। वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का उठाव का आंकड़ा 58 करोड़ टन रहा था।
भाषा अजय अजय पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.