scorecardresearch
Sunday, 14 December, 2025
होमदेशअर्थजगतकोल इंडिया ने कोयले से कृत्रिम प्राकृतिक गैस कारोबार के लिए अनुषंगी बनाई

कोल इंडिया ने कोयले से कृत्रिम प्राकृतिक गैस कारोबार के लिए अनुषंगी बनाई

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने कोयले से कृत्रिम प्राकृतिक गैस (एसएनजी) बनाने के कारोबार के लिए मंगलवार को एक अनुषंगी कोल गैस इंडिया लिमिटेड के गठन की घोषणा की।

नवगठित कंपनी अध्ययन और उचित पड़ताल के बाद कृत्रिम गैस से तैयार अंतिम उत्पाद एसएनजी या किसी अन्य उत्पाद का उपयोग करेगी।

कंपनी भारत में या दुनिया के किसी भी हिस्से में एसएनजी, सभी प्रकार के कार्बनिक एवं अकार्बनिक रासायनिक यौगिकों और किसी भी प्रकृति के उत्पादों के निर्माण से संबंधित सभी प्रकार के कारोबार करेगी।

देश में कोयले की सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी सीआईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि अनुषंगी कंपनी आवश्यक संयंत्रों की स्थापना, निजी उपभोग वाले कोयला खनन, कोयला उपकरण और बुनियादी ढांचा सुविधाओं का आयात भी करेगी।

पिछले साल कोल इंडिया लिमिटेड और गेल के बीच कोयले से कृत्रिम प्राकृतिक गैस बनाने का कारोबार शुरू करने के लिए एक संयुक्त उद्यम समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे।

कोयला मंत्रालय ने पिछले साल सीआईएल-गेल संयुक्त उद्यम के गठन के लिए दीपम और नीति आयोग की मंजूरी की जानकारी दी थी।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments