नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के चेयरमैन पी एम प्रसाद ने बुधवार को कहा कि कंपनी ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना में लिथियम ब्लॉक के लिए संभावना तलाश रही है।
प्रसाद ने 11वें खनन सम्मेलन एशियाई खनन कांग्रेस के बारे में जानकारी देने के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोल इंडिया ने चालू वित्त वर्ष (2025-26) में 87.5 करोड़ टन उत्पादन और 90 करोड़ टन उठाव का लक्ष्य रखा है।
कंपनी का घरेलू कोयला उत्पादन में 80 प्रतिशत से अधिक का हिस्सा है।
प्रसाद ने कहा कि 16 अप्रैल से कोकिंग और नॉन-कोकिंग कोयला, दोनों के लिए 10 रुपये प्रति टन की कीमत वृद्धि से कंपनी के राजस्व पर मामूली प्रभाव पड़ेगा।
इस वर्ष मार्च के अंत तक सीआईएल का खान के पास का भंडार अबतक का सर्वाधिक 10.6 करोड़ टन था।
महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में सीआईएल का प्रवेश, कोयले पर अपनी निर्भरता कम करने तथा स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों के लिए इन खनिजों को प्राथमिकता देने के वैश्विक रुझानों के साथ तालमेल बिठाने की आवश्यकता से प्रेरित है।
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.