नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) सीएमएस इंफो सिस्टम्स के प्रवर्तक सायन इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स पीटीई ने बृहस्पतिवार को खुले बाजार के लेनदेन के माध्यम से कंपनी में 19.4 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,071 करोड़ रुपये में बेच दी।
आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड (एमएफ), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, सोसाइटी जेनरल, पब्लिक सेक्टर पेंशन इन्वेस्टमेंट बोर्ड, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी स्टेबल, नोमुरा, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और गोल्डमैन सैक्स शेयरों के खरीदार थे।
सायन इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड, निजी इक्विटी फर्म बैरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया (जिसे अब बीपीईए ईक्यूटी के नाम से जाना जाता है) की एक सहयोगी कंपनी है।
हिस्सेदारी बिक्री के बाद, बीएसई पर सीएमएस इंफो सिस्टम्स के शेयर 6.95 प्रतिशत घटकर 364.05 रुपये पर बंद हुए।
शेयरों को औसतन 357.17 रुपये की कीमत पर बेचा गया, जिससे कुल लेनदेन का आकार 1,071.51 करोड़ रुपये हो गया।
इस बिक्री के बाद, जून तिमाही के अंत में सीएमएस इंफो सिस्टम्स में सायन की हिस्सेदारी 46.48 प्रतिशत से घटकर 27.05 प्रतिशत रह गई।
भाषा राजेश राजेश पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.